मनोज राम-राजेंद्र सिंह जी जयंती राजेंद्र सिंह जी जयंती राजेंद्र सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

राजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया। इनकी अवस्था जब दस वर्ष थी उस समय इनके परिवार के बड़े सदस्य या तो जेलों में थे या फरार। राजेंद्र के क्रांतिकारी परिवार में देश के बड़े-बड़े क्रांतिकारियों का आना-जाना था। बढ़ती उम्र के साथ राजेंद्र सिंह का ध्यान पढ़ाई से विरत होते गया। धीरे-धीरे वह शिक्षा से क्रांति की ओर उन्मुख होने लगे। 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.