मनोज राम- ‘एकात्म मानव दर्शन’ के प्रणेता एवं ‘अंत्योदय’ के मंत्रद्रष्टा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की मनाई गयी जयंती

आज दरौली विधानसभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के उपलक्ष्य में सफाई कार्यक्रम, पौधारोपण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दरौली विधानसभा प्रभारी कुंदन कुमार सिंह जी, जिला प्रवक्ता मनोज राम जी सभी मंडल का मंडल अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जी ने बिहार एवं केंद्र सरकार की जनहित कार्यों को लोगों को बताएं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार पुनः बनाने के लिए जनमानस से आशीर्वाद मांगे.

जाने माने विचारक, दार्शनिक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को मनाई जा रही है. 2014 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की याद में अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. भारतीय राजनीति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ऐसी विचारधारा स्थापित की जिसके सहारे ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई, समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए कई योजनाओं को भी लागू किया गया.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.