मनोज राम- सिवान से एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा जी के मतदान के लिए जनता से की अपील

107 दरौली विधान सभा क्षेत्र के दलित प्रकोष्ठ के संजोयक श्री मनोज राम जी ने सिवान से एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा जी के पक्ष में गुठनी प्रखंड के बिशवार,टेकनीया,बेलौडी,बेलौड, सुरवारगुँधीं,डरईला बाजार,सोहगरा गाँव का भ्रमण कर मतदान करने का अपील किया.

बताते चले कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी बिहार की राजधानी पटना में जदयू में शामिल हो गए. इससे पहले रमेश कुशवाह ने आरएलएम से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए विजयालक्ष्मी को सीवान सीट से टिकट दे दिया.

गौरतलब है कि जीरादेई से पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं विजयलक्ष्मी कुशवाहा. उनके पति रमेश कुशवाहा साल 2015 में जदयू के टिकट पर ही जीरादेई सीट से विधायक चुने गए थे. साल 2020 में रमेश कुशवाहा ने जदयू छोड़ दी थी. अब विजयलक्ष्मी कुशवाहा की पहचान सीवान से जदयू कैंडिडेट के तौर पर सियाली हलकों में हो रही है.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.