मनोज राम- सिवान स्थित पतवार गांव के रामजी बाबा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

सावन माह में नागपंचमी के पावन उपलक्ष्य पर, सिवान जिला स्थित पतवार गांव रामजी बाबा मंदिर परिसर के समाधि स्थल में "विशाल एवं भव्य मेले" का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रमुख कार्यकर्त्ता संयोजक के रूप में, दरौली 107,विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता मनोज कुमार राम सम्मिलित हुए। इस दौरान, उन्होंने मंदिर में आये हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओं को उत्तम व्यवस्था प्रदान करते हुए, उनके मध्य प्रसाद का वितरण किया।


बताते चले कि , इस दौरान उन्होंने आयोजक स्थल पर शिव भक्तो में खीर एवं जल वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने भक्तो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, उचित उपचार और औषधियो का भी प्रबंध कराया। वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं  के विश्राम के लिए पंडाल भी लगवाए एवं सुरक्षा समिति की व्यवस्था भी करवायी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिवभक्तों के बीच कहा कि यह मेला उनकी सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर का हिस्सा है।


 पौराणिक धारणाओं की मान्यताओं के अनुसार, यह मंदिर अत्यंत ही प्राचीन है जो सरयू नदी के तट पर स्थित है। यदि किसी व्यक्ति को सर्पदंश हो जाता था तो इस मंदिर में आने के बाद रामजी बाबा उसे जीवन प्रदान कर देते थे इसी कारण से प्राचीन काल से प्रत्येक वर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि में रामजी बाबा के समाधि स्थल पर इस विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि वे हर वर्ष इस स्थल पर इसी प्रकार भक्तो को निस्वार्थ भाव से धार्मिक सेवाएं प्रदान करते है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मेले में काफी दूर-दूर से (उत्तर प्रदेश के बलिआ, देवरिया, गोरखपुर, गोपालगंज एवं सिवान) लोग आते है। वहीं इस विशेष मौके पर मनोज कुमार राम के साथ उनकी पार्टी के कई सहयोगी कार्यकर्ताओ एवं सामाजिक नागरिकों के साथ तमाम संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति मौजूद रही।




-सावन माह में नागपंचमी के पावन उपलक्ष्य पर, सिवान जिला स्थित पतवार गांव रामजी बाबा मंदिर परिसर के सम
-सावन माह में नागपंचमी के पावन उपलक्ष्य पर, सिवान जिला स्थित पतवार गांव रामजी बाबा मंदिर परिसर के सम

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.