मनोज कुमार राम - हारेगा कोराना,जीतेगा बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार

बिहारवासियों के लिए एनडीए सरकार मुसीबत की हर घडी में डटकर खड़ी है, फिर चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक भयावह आपदा ही क्यों न हो. जिसने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है. अब तक कोरोना के कारण विश्व भर के करोड़ों लोग काल के ग्रास बन चुके हैं, जो अपने आप में बेहद दुखद है. भारत के विभिन्न राज्यों में भी इस बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है और इंटर कनेक्ट होने के चलते यह बीमारी किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है.

बिहार में भी कोरोना के चलते भी का माहौल है, लेकिन एनडीए सरकार हर विपत्ति का सामना करने के लिए तैयार है. न केवल युद्धस्तर पर कोरोना को रोकने के इंतजाम किये जा रहे हैं बल्कि कोरोना से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए भी सरकार ने कमर कस ली है. अब यदि कोरोना से किसी भी सरकारी कर्मी की मृत्यु होती है तो सरकार की ओर से उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी अथवा कर्मचारी के रिटायरमेंट तक परिवारों वालों को पेंशन देने का प्रावधान सरकार ने निकाला है.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.