मनोज कुमार राम - बेटी का भविष्य होगा उज्जवल, तभी देश होगा उज्जवल

देश में बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित करने की भारत सरकार की योजनाओं में से एक है "सुकन्या समृद्धि योजना". इस योजना के अंतर्गत डाक विभाग के एक हालिया निर्देश के मुताबिक सुकन्या समृद्धि खाता 31 जुलाई, 2020 को या उससे पहले उन बेटियों के नाम से खोला जा सकता है, जिनकी उम्र 25 मार्च, 2020 से 30 जून, 2020 तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान 10 वर्ष पूरी हो चुकी है. बता दें सुकन्या समृद्धि खाते केवल जन्म की तारीख से 10 वर्ष की आयु तक ही खोले जा सकते हैं.

बालिकाओं के समृद्ध भविष्य के लिए योजना बेहद उपयोगी है, इसके जरिये बेटी को उच्च शिक्षा और विवाह आदि के खर्चों की माता-पिता की चिंता पर विराम लग सकता है. इसमें बस आपको बिटिया के दस वर्ष पूरा होने पर निवेश करना है और उसके 21 वर्ष पूरे करते ही बेटी को इसको भरपूर लाभ मिलेगा.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.