मनोज कुमार राम - बिहार मुख्यमंत्री से दरौली विधानसभा क्षेत्र में फसल क्षति पूर्ति की मांग रखी

दरौली विधानसभा क्षेत्र, जो सरयू नदी के तात पर बसे होने के कारण हर वर्ष बाढ़ की आपदा झेलता आया है और यहां के बहुत से गांव प्रतिवर्ष बाढ़ की समस्या से जूझते हैं. इसी समस्या को देखते हुए क्षेत्र से समाजसेवी सह भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बाढ़ से पीड़ित किसानों को फसल की क्षति पूर्ति के लिए मुआवजा दिया जाए.

दरौली विधानसभा के बहुत से गांव जैसे ग्यासपुर, गुठनी, कसिला, पतार, चिलमरवा, पचबेनिया आदि में गंगा के तेज बहाव के कारण आई बाढ़ और निरंतर बढ़ते पानी ने धान और मक्का की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है, जिससे किसानों के सामने अब खाने के भी लाले पड़ गए हैं और परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी के चलते जनसेवक मनोज कुमार राम ने मुख्यमंत्री एवं सिवान जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह अविलंब परिस्थिति की जांचकर किसानों को राहत पैकेज उपलब्ध कराये.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.