मनोज कुमार राम - शिक्षा व्यवस्था में लाना होगा सुधार..अबकी बार मनोज कुमार

उज्जवल भविष्य की नींव है अच्छी शिक्षा. क्या दरौली मे शिक्षा का स्तर संतोषजनक है? अक्सर जनप्रतिनिधि वायदे तो बड़े बड़े करते हैं कि नए विद्यालय, कॉलेज खुलवायेंगे, सरकारी विद्यालयों में बेहतर से बेहतर आधुनिक सुविधाएं छात्रों को मुहैया करवाएंगे लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह सभी दावे धरे के धरे रह जाते हैं. किंतु अब यह नहीं होगा, भावी विधायक मनोज कुमार शिक्षा को सबसे अहम मानते हैं और उनका कहना है कि दरौली का विकास अब शिक्षा के जरिये किया जायेगा.



-उज्जवल भविष्य की नींव है अच्छी शिक्षा. क्या दरौली मे शिक्षा का स्तर संतोषजनक है? अक्सर जनप्रतिनिधि

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.