मनोज कुमार राम - पूर्व केंद्र मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह अब नहीं रहे. उन्होंने रविवार को दिल्ली स्थिति एम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर देश में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने रघुवंश बाबू को निधन पर श्रद्धांजलि दी.

उनके निधन पर शोक जताते हुए दरौली से जनसेवक मनोज कुमार राम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि "पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर स्तब्ध हूं, वह एक प्रबुद्ध सांसद और लोकप्रिय राजनैतिक कार्यकर्ता थे, जिन्होंने दुर्बल वर्गों के हितों और ग्रामीण विकास के लिए आवाज उठाई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.