मनोज कुमार राम - स्वास्थ्य क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों की विफलता, क्षेत्र के लोगों को आयुष्मान योजना की जानकारी ही नहीं

जागरूकता से ही विकास की लहर आती है, लेकिन यदि जन प्रतिनिधि ही क्षेत्र में विकास लाने के इच्छुक नहीं हो तो जनता में जागरूकता कहां से आएगी? बात की जा रही है स्वास्थ्य क्षेत्र में दरौली विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की विफलता की। दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी समाजसेवी सह भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने दरौली वासियों से चर्चा की तो जाना कि सरकार की स्वास्थ्य योजना "आयुष्यमान भारत" के विषय में 20 प्रतिशत दरौली वासी भी नहीं जानते, जो अचंभित कर देने जैसा है। अब समय है बदलाव का, अब जन प्रतिनिधियों को सरकार की लाभकारी योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करना होगा ताकि दरौली विकास का नया शिखर छु सके।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.