मनोज कुमार राम - निकलो बंद दुकानों से, युद्ध करो बेईमानों से

107 दरौली विधानसभा में विकास की नयी लहर लाने के लिए चुनावों में उतरे भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम, जो सिवान में दलित प्रकोष्ठ से भाजपा जिला संयोजक भी है..का कहना है कि दरौली की जनता उनके लिए एक परिवार की तरह है और इस बार चुनावों में जनता का प्रेम और समर्थन पाकर क्षेत्र में उन तमाम विकास कार्यों को पूरा करना है जो अभी तक अधर में हैं. जनता के सभी अधिकार दिलाने के लिए ही उन्होंने राजनीति का दामन थामा है और जनसेवा के लिए वह सदैव तत्परता के साथ कार्य करते हैं.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.