मनोज कुमार राम - पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

देश की पूर्व विदेश मंत्री स्व सुषमा स्वराज की आज प्रथम बरसी है और समस्त देशवासी अपने अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं. माननीय सुषमा जी न केवल एक मजबूत राजनेत्री थी अपितु उनका व्यक्तित्व बेहद सहज किन्तु मजबूत था, जिसके चलते वह अपनी बात बेबाकी और स्पष्टता के साथ सबके सामने रखती थी. ऐसी गरिमामयी और वात्सल्य से भरपूर सुषमा स्वराज को दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम ने ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. उन्होंने कहा कि,

"आदरणीय सुषमा स्वराज ने निस्वार्थ भाव और बेहद अपनत्व के साथ भारत देश की सेवा की, उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए एक ऐसा खली स्थान छोड़ गया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पायेगी. सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन."

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.