मनोज कुमार राम - बाढ़ में हुए नुकसान की भरपाई में, बिहार सरकार आपके साथ

पहले से ही कोरोना महामारी की मार झेल रहे बिहारवासियों के लिए बाढ़ आपदा का आना दोहरी मार झेलने जैसा है. किन्तु इस विपत्ति की घडी में बिहारवासी स्वयं को बिल्कुल भी अकेला व असहाय न समझे क्योंकि बिहार सरकार हर मुश्किल वक्त में आपके साथ खड़ी है.

दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीए सरकार सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को छह छह हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी, साथ ही कृषि इनपुट अनुदान के साथ साथ मवेशियों और मकानों दुकानों की क्षति की भी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.