मनोज कुमार राम - तन मन धन सब लगाएंगे, प्रभु श्री राम का मंदिर भव्य बनाएंगे

अयोध्या में श्री राममंदिर के निर्माण कार्य की नींव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे जाने के साथ ही देश भर में उत्सव का वातावरण पसर गया है और देशवासी बेहद प्रफुल्ल है. इस मंगलमय क्षण की लम्बी प्रतीक्षा सनातन धर्मियों सहित भारतीयों ने की है. राममंदिर भूमि पूजन के स्वर्णिम अवसर पर बिहार के सिवान स्थित दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम ने सभी देशवासियों, मित्रों एवं क्षेत्रवासियों को हृदयजन्य बधाइयां एवं शुभकामनाएं अर्पित की हैं.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.