मनोज कुमार राम - दरौली विधानसभा केंद्र में डॉ बृजेश की माता जी के श्राद्ध कार्य में की शिरकत

107 दारौली विधानसभा केंद्र में डॉक्टर बृजेश के माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज नेतागण और कार्यकर्तागण उपस्थित हुए और उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है अभी पितृ पक्ष का समय चल रहा है, जिसका महत्त्व सनातन धर्म में बेहद अधिक है, इसी के चलते लोग अपने पितरों को तर्पण देने हेतु विभिन्न प्रक्रम करते हैं.

इस पुण्य कर्म के दौरान दरौली विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम के साथ साथ धुरंधर राय जी, नंद कुमार ओझा जी, विंध्याचल राय जी, अनु तिवारी जी, जोग तिवारी जी एवं अन्य मान्यगण मौजूद रहे और सभी ने उनके तैल चित्र पर भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की.


-107 दारौली विधानसभा केंद्र में डॉक्टर बृजेश के माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज ने

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.