मनोज कुमार राम - दरौली विधानसभा क्षेत्र की जनता चाहती है बदलाव

दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी समाजसेवी सह भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए जनता की समस्याएँ जानने का प्रयास किया।

इस दौरान उन्होंने दरौली के पतार, कशिला, चंदौली, दरौली, वभनौली, सोनकरा, रकौली, पचबेनिया, तियर आदि स्थानों पर आम जनता से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इस जन संवाद के आधार पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.