मनोज कुमार राम - दरौली विधानसभा के बहुत से गांवों में सुनी आमजन की समस्या, दिलाया सहायता का भरोसा

दरौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने सोमवार को पतार, कशिला, पचबेनिया, रकौली, सोनकरा, चंदौली, तियर, बभनौली, दरौली सहित दर्जनों गांव का दौरा करते हुए लोगों से जनसंवाद स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने आमजन की बहुत सी समस्याएं सुनी और उनके समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान मनोज कुमार राम के साथ साथ दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

बाढ़ से पीड़ित किसानों से वार्तालाप करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी नुक्सान किसानों को हुआ है उसकी भरपाई के लिए उन्होंने सरकार को अवगत कराया है और जल्द ही किसानों को मुआवजा और राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय बाढ़ के साथ साथ कोरोना महामारी भी एक बड़ी समस्या बनी हुयी है. किंतु वर्तमान सरकार इस दिशा में बहुत से सार्थक प्रयास कर रही है और विकास के बहुत से कार्य भाजपा सरकार में देखने को मिले हैं जिसके लिए उनका आभार व्यक्त किया जाना चाहिए.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.