मनोज कुमार राम - बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जन सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे जन प्रतिनिधि

दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक मनोज कुमार राम ने वर्तमान में जन प्रतिनिधियों के सामने प्रश्न रखा है कि बीते कईं दिनों से लगातार बनी हुयी बाढ़ की व्यवस्था से अनगिनत लोगों की जानें जा चुकी हैं, लोगों की फसलों, रोजगार आदि की हानि हो चुकी है. ऐसे में वह जन प्रतिनिधि कहां हैं जो चुनाव के समय घर घर दिखाई दे जाते हैं लेकिन अब जब जनता को उनकी आवश्यकता है तो तो वह कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? जवाब मांगता है दरौली. मनोज कुमार राम ने स्पष्ट कहा कि जब दरौली में वोट मांगने जनप्रतिनिधि घर-घर तक जा सकते हैं तो बाढ़ में क्यों नहीं? यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, अब बदलाव जरूरी है.

पहले से ही कोरोना महामारी की मार झेल रहे बिहारवासियों के लिए बाढ़ आपदा का आना दोहरी मार झेलने जैसा है. किन्तु इस विपत्ति की घडी में बिहारवासी स्वयं को बिल्कुल भी अकेला व असहाय न समझे क्योंकि बिहार सरकार हर मुश्किल वक्त में आपके साथ खड़ी है.

दरौली विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीए सरकार सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को छह छह हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी, साथ ही कृषि इनपुट अनुदान के साथ साथ मवेशियों और मकानों दुकानों की क्षति की भी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.