मनोज कुमार राम - सिवान के दरौली में नल-जल योजना अपूर्ण, जनता परेशान

बिहार के सिवान में स्थित दरौली विधानसभा में सरकार की नल-जल योजना का अपूर्ण रहना और संवेदक पर एफआईआर दर्ज होना बताता है कि यहां विकास का स्वरुप क्या है? किस तरह शासन-प्रशासन के तालमेल की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. जन प्रतिनिधियों का मुख्य दायित्त्व यही होना चाहिए कि सभी सरकारी योजनाओं को उचित प्रकार से जनता तक पहुंचाए किंतु यहां जन प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से ही भाग रहे हैं तो विकास कैसे होगा?


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.