मनोज राम- सिवान शहर के शिवाजी तिवारी की हत्या की खबर मिलने पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे घर

दरौली के भाजपा नेता मनोज राम जी ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर को सिवान शहर के शिवाजी तिवारी की किसी ने नृसंस हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही मैं और आदरणीय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी दरौदा विधायक श्रीकरणजीत सिंह जी के साथ शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं सहानुभूति प्रकट की।

मनोज जी ने भगवान से माँगा कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.



-दरौली के भाजपा नेता मनोज राम जी ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर को सिवान शहर के शिवाजी तिवारी की किसी

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.