मनोज राम- बजरंग दल के देखरेख में शौर्य जागरण का आयोजन

दरौली के भाजपा नेता मनोज राम जी ने बताया कि दिनांक २ अक्टूबर को दरौली विधानसभा के अंतर्गत बजरंग दल के देखरेख में शौर्य जागरण का आयोजन किया गया जो दरौली नागा बाबा मठिया के प्रांगन से होते हुए दोन करोम कन्हौली बावना रहटाऊंगा बेलाव टाड़वा होते हुए गुठनी चौराहा होते हुए मैरीटार डुमरहर अमरपुर दरौली रामबाग चौराहा पर संपन्न हुआ.

सभा में मुख्य रूप से चकरी मठ के महंत श्री रघुनाथ दास जी, ममउर के महंत श्री धश्वर दास जी एवम् बजरंग दल के जिला संयोजक रितेश सिंह जी व बजरंग दल के सभी सदस्य प्रमुख लोगों में धर्म जागरण के विभाग सारण के सहसंयोजक विंध्याचल राय जी, भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम दरौली मंडल अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी जी और संघ के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे और हर जगह-जगह भव्य स्वागत ग्रामीणवासियों द्वारा किया गया.



-दरौली के भाजपा नेता मनोज राम जी ने बताया कि दिनांक २ अक्टूबर को दरौली विधानसभा के  अंतर्गत बजरंग दल
-दरौली के भाजपा नेता मनोज राम जी ने बताया कि दिनांक २ अक्टूबर को दरौली विधानसभा के  अंतर्गत बजरंग दल

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.