मनोज राम - हिंदुओं पर अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त, सिवान के जेपी चौक पर किया गया नीतीश कुमार का पुतला दहन

बिहार सरकार के द्वारा प्राथमिक एक से पांच तक में 200 और वर्ग छह से आठ में 220 दिनों का कार्य दिवस होने का हवाला देते हुए 14 दिनों की छुट्टियों को रद्द किया गया है। इन अवकाशों में जन्माष्टमी, तीज, पुत्रदा एकादशी, दुर्गापूजा की तीन दिनों की छुट्टियाँ, कार्तिक पूर्णिमा इत्यादि की छुट्टियां सम्मिलित हैं। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने सिवान के जेपी चौक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

हिंदू समाज के साथ हो रही इस नाइंसाफी के मामले पर अपना पक्ष रखते हुए दारौली से भाजपा नेता मनोज राम ने कहा,

"हम भारत में रहने वाले लोग भारतीय संस्कृति और धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन बिहार सरकार ने जन्माष्टमी और छठ जैसे महापर्वों (जो युगों युगों से सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक रहे हैं) का अवकाश रद्द करके हमारी आस्था पर प्रहार किया है। हम यह विरोध जारी रखेंगे और सरकार को यह निरंकुश फैसला वापस लेना पड़ेगा। सीएम नीतीश कुमार के पास अब कोई दूसरा उपचार नहीं है तो उन्हें सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लेना चाहिए। लगातार हमारे समाज को शोषित किया जा रहा है, सरकार अपनी मर्जी से दारू बंद, बालू बंद, कभी कुछ तो कभी कुछ बंद करके जनता को परेशान कर रही है। उनका नाम नीतीश कुमार से बदलकर बंद कुमार रख देना चाहिए, आने वाले समय में जनता इन्हें अच्छा सबक सिखाएगी और बिहार से बाहर निकालकर दम लेगी।"

इस मौके पर सिवान से पूर्व पार्षद एवं मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता, सिवान से जिला महामंत्री कुंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं की भागीदारी रही।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.