मनोज राम- आगामी 4 मार्च के पटना कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक पर हुई चर्चा

विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पूर्व दरौली प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना तिवारी जी और युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जेता वर्मा जी के साथ मिलकर 4 तारीख को पटना कार्यक्रम के लिए बैठक किया और उस पर चर्चा हुई.

बता दे कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी की तैयारी जारी है. इसी क्रम में 4 मार्च को पटना के बापू सभागार में भाजपा प्रदेश परिषद् की बैठक बुलाई गयी है,जिसमें सभी जिला के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष के साथ सक्रिय सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा भी होगी. साथ ही 60 सदस्यों को चुना जाएगा, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें कि, ये बैठक पहले ही होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री का बिहार दौरा और दिल्ली चुनाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया था. अब ये बैठक 4 मार्च को होगी.

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्वाचन की घोषणा के साथ 60 ऐसे सदस्यों का चयन भी होगा जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के वोट कर सकेंगे. अब देखना है कि बिहार बीजेपी के किन-किन नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मत करने का मौका मिलता है.


-विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि 107 दरौली विधानसभा  क

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.