मनोज राम - ग्राम पंचायत राज कशिला के पचबेनिया गांव में साथियों के साथ लिया लिट्टी चोखे का आनंद

दरौली विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने आज पाने विधानसभा क्षेत्र की कशिला ग्राम पंचायत के पचबेनिया गांव में सहयोगियों के साथ लिट्टी चोखे के कार्यक्रम में पहुंचकर दावत का आनंद लिया। पचबेनिया गांव के श्री काशी माझी जी के आवास पर श्री रतनेश्वर राम जी और श्री बिजय भगत जी के सौजन्य से आज लिट्टी चोखा का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें पहुंचकर मनोज राम जी ने सभी साथियों के साथ पारंपरिक रूप से बनाए गए बिहार के सुप्रसिद्ध लिट्टी चोखा का आनंद लिया। 

उल्लेखनीय है कि लिट्टी चोखा, जिसे बिहार में गरीब आदमी का भोजन भी कहा जाता है, यह एक अत्यंत लोकप्रिय व्यंजन है। माटी से जुड़े इस व्यंजन का जायका इसे बहुत अधिक विशेष बना देता है, कंडों पर देशी रूप से सेंकी गई सत्तू की लिट्टी और साथ में भुनी हुई सब्जियों का चोखा बिहार की सर्वाधिक विख्यात भोजन परंपराओं का हिस्सा रहा है। राख की सौंधी सी खुशबू से महकती लिट्टी को जब घी और सब्जियों के चोखे के साथ चखा जाता है, तो स्थानीय वासियों के लिए तो यह एक विशेष पर्व के समान हो जाता है।    


मनोज राम जी ने लिट्टी चोखा कार्यक्रम के अंतर्गत साथियों से बहुत से मुद्दों पर चर्चा भी की। इस दौरान उनके साथ में श्री मंटू सिह जी उप मुखिया, श्री आनन्द बाबू सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.