मनोज राम - भाजपा के विधानसभा घेराव पर पुलिस का लाठीचार्ज, विधायकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सरकार को माफ नहीं करेगी जनता

बिहार के किसानों के लिए,
बिहार के नौजवानों के लिए,
बिहार की मातृशक्ति के लिए,
बिहार में कानून के राज के लिए,
बिहार में हर गरीब के हक के लिए,
बिहार में शिक्षकों के सम्मान के लिए,
बिहार की बेहतरी और बदलाव के लिए,
भाजपा "सदन" से लेकर "सड़क" तक खड़ी है।

इसी कड़ी में विधानसभा घेराव के लिए आज पटना में सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं पर बिहार सरकार ने पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया। मौके पर मौजूद भाजपा नेता मनोज राम ने जानकारी दी कि बिहार की नीतीश सरकार को रोजगार, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के मुद्दे पर भाजपा गुरुवार को विधानसभा घेराव करने निकली तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्च किया।

उन्होंने बताया कि पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक शुरू हुए हमारी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने बर्बरता दिखाई, दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही हमारी रैली गांधी मैदान से विधानसभा की ओर बढ़ी वैसी ही पुलिस ने आगे बढने से रोका और थोड़ी ही देर में पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। हमारे विधायकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया और सभी कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां बरसाई।

मनोज राम जी ने जानकारी दी कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में हमारे माननीय नेता विजय कुमार सिंह जी की मृत्यु हो गई और इसके बावजूद भी पुलिस अपनी गलती नहीं मान रही है। इसी के चलते हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता आज बिहार में काला दिवस मना रहे हैं।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.