मनोज राम - सीवान टाउन हॉल के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री सम्राट चौधरी का किया गया भव्य स्वागत

सीवान के टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह के अंतर्गत मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सम्राट चौधरी जी शनिवार को सीवान पहुंचे। सम्राट चौधरी जी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे सीवान शहर को सजाया हुआ था, बैनर पोस्टर से शहर को भव्य रूप से सजाया गया और प्रदेश अध्यक्ष का सीवान में जगह जगह पर लड्डू और फल से तौल कर स्वागत भी किया गया। सीवान में सम्राट चौधरी जी के आगमन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा और जगह जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ स्वागत के लिए जुटी दिखी। इसी कड़ी में टाउन हॉल के सामने भाजपा नेता मनोज राम जी के सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत अभिनंदन किया। वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में सम्राट चौधरी जी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सभी भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है, जितने भी दल महागठबंधन में शामिल हैं, वे सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। एनडीए गठबंधन हमेशा भ्रष्टाचारियों से लड़ते रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का अपार जनसमर्थन, जनसैलाब मिल रहा है, इससे नीतीश कुमार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नही हैं। सीवान में जिस तरह लोगों का अपार जनसमर्थन दिख रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि 2024 में बिहार की जनता माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी को बिहार में 40 में से 40 सीट देने का काम करेगी।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.