मनोज राम- संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मंगलवार को एक अग्निवीर जवान की हुई मौत

दरौली विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज राम जी ने बताया कि 107 अखनूर के टांडा क्षेत्र में 10 आर्टिलरी ब्रिगेड के अंतर्गत आती 24 फील्ड रेजिमेंट की सेंट्री पोस्ट पर मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट के सेंट्री अग्निवीर प्रदीप कुमार यादव (नंबर ए3452888वाई) संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से घायल हुआ था। उक्त जवान को एमएचए अखनूर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जवान की आयु 21 वर्ष की है हमारे ही दरौली विधानसभा के जोन-2 के रहने वाले है भागवान उनकी आत्मा के शांति दे!

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.