मनोज राम- छठ महापर्व के दिन ही छठ मईया की आंचल में समा गई भारतीय लोक गायिका शारदा सिन्हा

सिवान107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी नेता मनोज कुमार राम जी ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि जब एक एक भक्तों की टोली माथे दउरा लेकर छठ घाटों की ओर चल पड़ी थी उसी समय छठ मईया की दुलारी बिटिया अपनी काया लेकर पटना के गंगा तट पर अपनी छठी मईया को देह अर्पण कर अपने जीवन के तप की पूर्णाहुति कर रही थी.

हम सबके लिए शारदा सिन्हा जी दिवंगत हुईं हैं. दरअसल ये तो लोक आराधना के एक महान यज्ञ की पूर्णाहुति हुईं है . छठी मईया और शारदा मईया के अंतर्संबंधों को समझने में समय लगेगा छठ महापर्व के दिन ही छठ मईया की आंचल में समा गई. छठ पुत्री शारदा सिन्हा जी अमर रहें अमर रहें.

बता दे कि 72 वर्षीय गायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से मायलोमा कैंसर (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) से जूज रही थीं. उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर थीं और आज रात यानी 5 नवंबर 2024 (मंगलवार) को उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली.

शारदा सिन्हा अमर रहें!!

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.