मनोज राम- माँ काली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हुए शामिल, बच्चों का बढ़ाया मनोबल

"खेल जरूरी है जीवन में, तन मन का करता यह विकास!

जीवन का हिस्सा बना खेल,जीवन में लाता है प्रकाश!!

यह तनाव को करता दूर, रोगों का करता है ये नास!

इससे आती है तंदुरस्ती,और होता है बुद्धि विकास!!

खेल खेलने से तन थकता,मन ना थकता बहुत बार!

इससे शरीर में आती ताकत,रोगों का ये है हथियार!!"


बीते दिवस माँ काली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सिवान 107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी उपस्थित होकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाते हुए कुछ उपहार भेंट किए और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की.

बता दे कि आज हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की चिंता है. वह चाहता है कि स्वस्थ रहकर जीवन बिताएं. स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योग, प्राणायाम, संतुलित पोषक-आहार आदि तो महत्वपूर्ण घटक हैं ही, इसके अलावा खेल बहुत महत्वपूर्ण है.जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का. खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं. यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे.

खेल के अंतर्गत शरीर बहुत अधिक परिश्रम करता है, परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर जाती है. यही ऑक्सीजन हमारे रक्त को शुद्ध करती है तथा भोजन को पचाने में सहायता करती है. जिसने खेलों को महत्व दिया है वह सदैव प्रसन्न, स्वस्थ तथा मजबूत रहता है, उसमें आत्मविश्वास रहता है, नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है, इच्छाशक्ति सदैव बलवती रहती है, संगठन की शक्ति का अहसास होता है. अत: खेल स्वास्थ्य का पर्याय है.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.