मनोज राम-बिपिन चन्द्र पाल जी की जयंती पर शत्-शत् नमन

बिपिन चंद्र पाल का जन्म 7 नवम्बर, 1858  को सिलहट, जिला हबीबगंज में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही फारसी भाषा में हुई। बाद मे वो उच्च शिक्षा के लिए कोलकाता आ गए। यहां उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन किसी वजह से उन्होंने ग्रेजएट होने से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने एक स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर ली। इसके बाद उन्होंने कोलकाता से भारतीय स्वधीनता आंदोलन की रुपरेखा तैयार की।

 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.