मनोज राम-जयंती डॉ राम मनोहर लोहिया जी जयंती पर उन्हें शत शत नमन

डाँ राम मनोहर लोहिया  राष्ट्रवादी नेता हैं, जिन्हें समाजवाद का जनक भी कहा जाता है। स्वतंत्रता आंदोलन के बाद भी उन्होंने देश की राजनीति में एक नव परिवर्तन लाने की हुंकार भरी।  23 मार्च 1910 को फैजाबाद में जन्में राम मनोहर लोहिया के पिता हीरालाल पेशे से अध्यापक थे और देशभक्ति के प्रति समर्पित व्यक्ति थे।

 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.