मनोज राम-हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर हनुमान जयंती समस्त देशवासियों को कोटि कोटि शुभकामनाएं

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर प्रतिवर्ष हनुमान जयंती मनाई जाती है, इसी दिन भगवान राम के सबसे बड़े भक्त एवं परम मित्र महाबली  हनुमान जी का जन्म हुआ था। बल, बुद्धि और विद्या के दाता वीर हनुमान को केसरीनंदन, पवनपुत्र और बजरंग बली के नाम से भी ख्याति प्राप्त है। कहा जाता है कि भगवान हनुमान जिस किसी पर भी प्रसन्न होते हैं तो उसके दुख और कष्टों को हर लेते हैं। श्री रामचरित मानस में भी भगवान हनुमान को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। 

मनोज राम-हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर  हनुमान जयंती  समस्त देशवासियों को कोटि कोटि शुभकामनाएं -हिन्द

सनातन धर्म के शास्त्रों के अनुसार राम भक्त हनुमान को कलयुग का देवता माना गया है, कहा जाता है कि कलिकाल में भगवान हनुमान साक्षात उपस्थित हैं और अपने भक्तों को दर्शन देकर उनके जीवन की बाधाओं का नाश करते हैं। साथ ही कहा जाता है कि इनका पूजन करने से नकरतमल ऊर्जा और प्रेत-बाधा इत्यादि से भी मुक्ति मिलती है। आप सभी राष्ट्रवासियों को हनुमान जयंती के मंगल अवसर पर असीम शुभकामनाएं, ईश्वर आप सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और नवऊर्जा का संचार कर मांगल्य लायें।   

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.