मनोज राम- श्रावण मास के पवित्र महीने में सिवान स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर के प्राप्त हुए दर्शन

सिवान जिला 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि श्रावण मास के पवित्र महीने  के सोमवार के शुभ अवसर पर  बिहार सिवान में स्थित बाबा हँसनाथ के मंदिर परिसर में जाकर भगवान शिव के दिव्य दर्शन प्राप्त किए। जहां इस दौरान उन्होंने जिले के लिए सुख शांति की कामना करते हुए, भोलेनाथ के समक्ष विधिवत रूप से विशेष प्रकार की पूजा अर्चना की।

बताते चले कि इस धार्मिक अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर भवन में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक और दूध का अभिषेक किया साथ ही भविष्य में  सफल एवं सुखद राजनैतिक जीवन के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं इस दौरान भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 


गौरतलब है कि सावन महीने में  बाबा हंसनाथ मंदिर में कई श्रद्धालु हाथों में कावड़ और जल लिए भगवान शिव पर श्रद्धा सुमन से जलाभिषेक करने आते हैं। जिसके दर्शन मात्र से ही भक्तो के सारे कष्ट दूर हो जाते है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के सेवको को भी दान देकर अपना सहयोग प्रदान किया। वहीं इस विशेष मौके पर मनोज कुमार राम के साथ उनके कई भाजपा सदस्य एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ सहित तमाम शिव उपासकों की संख्या मौजूद रही।


-सिवान जिला 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि श्रावण
-सिवान जिला 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि श्रावण

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.