मनोज राम-पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर शत शत नमन

देश के लिए प्राणों न्यौछावर कर देने वाले माँ भारती के अनमोल रत्न पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर शत शत नमन। काकोरी कांड के नायक पं राम प्रसाद बिस्मिल एक ऐसे बिरले क्रांतिकारी थे, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता और आदमी साहस से स्वतंत्रता संग्राम के यज्ञ में अपना जीवन आहूत किया बल्कि अपनी लेखनी और देशभक्ति के विचारों से भी देश के अनन्य युवाओं को स्वाधीनता के रण का प्रहरी बना दिया। अमर क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल जी की वीरता और राष्ट्रभक्ति युगों युगों तक देशवासियों के हृदय में देशप्रेम की प्रेरणा भरती रहेगी। 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.