मनोज राम- दरौली निवासी JDU के वरिष्ठ नेता राजू सिंह जी के स्वर्गीय माता जी के तेरहवी कार्यक्रम में हुए शामिल

नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न-एक दिन मृत्यु होनी ही है.”

आज 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरौली निवासी JDU के वरिष्ठ नेता श्री राजु सिंह जी दरौली पैक्स सह व्यापार मण्डल दरौली उनके पूजनीय माता श्रीमति पार्वती देवी जी के ब्रह्मभोज कार्यक्रम मे पार्टी पधिकारियों के साथ सामिल हुए.

भगवान उन दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

ओम शांति!


- “नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.