मनोज राम- दरौली के पवित्र सरयू घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या आरती में हुआ सम्मिलित

सिवान107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया की वे दरौली के पवित्र सरयू घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर आरती में सम्मिलित हुआ. गंगा स्नान हर साल कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मोक्षदायिनी देवी यानी मां गंगा की पूजा और गंगा स्नान करने से साधक को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

बता दे कि कार्तिक पूर्णिमा के पर्व को त्रिपुरारी पूर्णिमा और देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है.धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवी-देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है और उनके भव्य स्वागत के लिए दीपक जलाएं जाते हैं.

उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का संहार किया था, क्योंकि राक्षस ने तीनों लोकों पर आतंक मचा रखा था. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था.इसलिए इस दिन गुरू नानक जयंती का पर्व भी मनाया जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और ध्यान किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक के सभी पापों का नाश होता है.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.