मनोज राम- ललन पांडेय जी की धर्म पत्नी के अंतिम संस्कार पर दरौली घाट में हुए शामिल

“नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न-एक दिन मृत्यु होनी ही है.”

बीते दिवस , सिवान 107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि 107 दरौली विधानसभा के ग्राम बीकउर निवासी श्री ललन पांडेय जी की धर्म पत्नी का देहांत हो गया जिनका अंतिम संस्कार दरौली घाट में किया गया.

मनोज जी को खबर मिलते ही अंतिम संस्कार पर पहुँच कर भगवान से प्रार्थना किये कि मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. दोस्त और घर-परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.


-“नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न
-“नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.