मनोज राम- "आरोग्य पथ पर बिहार, जन स्वास्थ्य का मंगल काल" मंगल पाण्डेय जी द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन में हुए शामिल

बीते दिवस , सिवान107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि बिहार के माननीय स्वास्थ्य व कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी के द्वारा लिखित पुस्तक "आरोग्य पथ पर बिहार, जन स्वास्थ्य का मंगल काल" के विमोचन कार्यक्रम बिहार विधानसभा के विस्तारित सभागार में सम्मिलित हुआ.

बता दे  कि “आरोग्य पथ पर बिहार” मंगल पाण्डेय के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में व्यक्तिगत अनुभवों का संकलन मात्र नहीं है, बल्कि यह बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति का भी एक दर्पण है. यह पुस्तक दूरदर्शिता, जुनून, साहस और समर्पण के साथ कठिन कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने की यात्रा का एक विवरण है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अब लेखक बन गए हैं. उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘आरोग्य पथ पर बिहार, जन स्वास्थ्य का मंगल काल" के विमोचन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन में मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार सरकार को आइना दिखाते हुए कहा कि अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करना बाकी है.

स्वास्थ्य में जितने काम होने चाहिए वो नहीं हुए. पुस्तक विमोचन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बहुत ही जरूरी है. स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर समाज के अंदर तक काम करने की जरूरत है. आज तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितने प्रयास होने चाहिए थे वह नहीं हो पाए हैं. सिर्फ हम उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन, स्वास्थ्य सेवाएं जितनी ऊपर आनी चाहिए थी उतनी ऊपर नहीं आ पायीं हैं.



-बीते दिवस , सिवान107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बत
-बीते दिवस , सिवान107 दरौली, विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बत

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.