मनोज राम- पूर्व जिला पार्षद श्री समरजीत सिंह जी के माता जी के निधन पर व्यक्त किया दुःख

नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न-एक दिन मृत्यु होनी ही है.”

विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि गुठनी पश्चिमी के भाजपा अध्यक्ष, पूर्व जिला पार्षद श्री समरजीत सिंह जी के माता जी के निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर पार्टी नेताओं के साथ पहुंचकर उनके साथ बैठकर दुःख व्यक्त किया और इस दुःख की घड़ी में साहस देते हुए ईश्वर से माँ की शांति के लिए प्रार्थना की.

माँ रिश्तो और संबंधो में सबसे छोटा शब्द, पर देखा जाए तो ये एक शब्द है जिसमें पूरा संसार है. एक अनमोल शब्द, इंसान को दुनिया के हर रिश्ते का मूल्य चुकाना पड़ता है बस माँ और पिता ही ऐसे रिश्ते ही जिसका मूल्य कभी नहीं चुकाना पड़ता.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.