मनोज राम- भिन्न-भिन्न स्थानों में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में हुए शामिल

विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार राम जी ने बताया कि आज 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-झण्डा छपरा निवासी श्री सामीनाथ दुबे जी के यहाँ, ग्राम पचबेनिया निवासी श्री रामजी सिंह जी के यहाँ और 107 दरौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-जीजोर निवासी श्री शुभम् तिवारी जी के बड़े भाई दीपक तिवारी जी के यहाँ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुआ.

उनकी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई और जनमानस में उत्साह का संचार किया. सचिन राम जी ने नवविवाहित वर-वधू को मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आशीर्वाद दिया. समारोह में उनकी सादगी और आत्मीयता का प्रभाव सभी उपस्थित लोगों पर स्पष्ट दिखाई दिया.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.